
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- FASTag new features : टोल भुगतान तक सीमित रहा FASTag अब जल्द ही मल्टीपर्पस डिजिटल वॉलेट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की इस पहल के तहत भविष्य में FASTag से पार्किंग शुल्क, पेट्रोल, ईवी चार्जिंग, फूड आउटलेट और यात्रा से जुड़ी अन्य सेवाओं का भुगतान संभव होगा। अधिकारियों के अनुसार, पिछले छह महीनों से चल रहा इसका ट्रायल सफल रहा है।
डिजिटल फ्रॉड पर लगेगी लगाम
अधिकारियों का कहना है कि FASTag को वॉलेट की तरह उपयोग करने से डिजिटल धोखाधड़ी की आशंका कम होगी। सीमित बैलेंस होने से किसी भी फ्रॉड की स्थिति में नुकसान नियंत्रित रहेगा और यूजर्स को अलग-अलग पेमेंट माध्यमों की जरूरत नहीं पड़ेगी
इन सेवाओं में होगा FASTag का उपयोग
फिनटेक कंपनियों, बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और टोल ऑपरेटर्स के साथ हुई बैठकों में FASTag के जरिए निम्न सेवाओं के भुगतान पर सहमति बनी है—
टोल भुगतान
पेट्रोल पंप
ईवी चार्जिंग स्टेशन
फूड आउटलेट
वाहन मेंटेनेंस
सिटी एंट्री चार्ज
यात्रा के दौरान अन्य सड़क से जुड़ी सुविधाएं
FASTag new features : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी शुरुआत
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, दिल्ली मंडल ने पार्किंग और यातायात प्रबंधन को लेकर नई नीति तैयार की है। इसके तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क का भुगतान FASTag से किया जाएगा। अनुमान है कि करीब 80 प्रतिशत वाहन केवल ड्रॉप या पिक-अप कर तुरंत बाहर निकल जाएंगे। शुल्क स्वतः कटने से अतिरिक्त वसूली को लेकर होने वाले विवाद लगभग समाप्त हो जाएंगे।
एक्स-आर्मी मैन होंगे पार्किंग मार्शल
नई व्यवस्था में पार्किंग और ट्रैफिक संचालन के लिए पहली बार एक्स-आर्मी मैन को मार्शल के रूप में तैनात किया जाएगा। इससे निजी सुरक्षाकर्मियों की बदसलूकी संबंधी शिकायतें कम होंगी और सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
नई पॉलिसी की मुख्य बातें
दिल्ली मंडल की इस नीति के तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नई कंपनी 28 दिसंबर से पार्किंग प्रबंधन संभालेगी। टेंडर शर्तों के अनुसार, कंपनी को एक महीने के भीतर यात्री सुविधाएं, वाहन प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़े सभी मानक लागू करने होंगे। अजमेरी गेट की ओर तीन विशेष पाथवे बनाए जा रहे हैं, जिससे यात्री अपने सामान के साथ आसानी से सुरक्षा जांच और स्कैनिंग तक पहुंच सकेंगे। साथ ही, ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के लिए टैक्सी, बस और मेट्रो तक पहुंच भी सुगम बनाई जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











