
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- AI X-ray machine : पंजाब में पहली बार एक आधुनिक AI आधारित एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है। यह मशीन फाजिल्का के जिला सरकारी अस्पताल को मिली है। दावा किया जा रहा है कि यह अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन बिना डॉक्टर की मौजूदगी के ही जांच रिपोर्ट तैयार करने में सक्षम है।
AI X-ray machine : गौरतलब है कि ऐसी मशीन अभी जिले के किसी भी निजी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। यह मशीन खास तौर पर टीबी की जांच करेगी और तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी, जिसके आधार पर डॉक्टर मरीज का इलाज शुरू कर सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि यह जांच पूरी तरह निःशुल्क होगी। डॉक्टरों के अनुसार, टीबी जांच की रिपोर्ट मरीज को बिना डॉक्टर की प्रत्यक्ष मौजूदगी के ही मिल जाएगी। साथ ही, यह मशीन पोर्टेबल है, जिसे आसानी से खेल के मैदानों, जेलों और अन्य स्थानों पर ले जाया जा सकेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











