
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट)- IG Amar Singh Chahal Shot Himself : पंजाब के पूर्व IPS अधिकारी और राज्य के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस के अनुसार, अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर सोमवार को स्वयं को गोली मारी, हालांकि इस कदम के पीछे की परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है।
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें चहल के आवास पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि अमर सिंह चहल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
IG Amar Singh Chahal Shot Himself: पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में अमर सिंह चहल के किसी वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार होने का उल्लेख किया गया है। पुलिस ने नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक अमर सिंह चहल 2015 के बेहबल कलां और कोटकपूरा गोलीबारी मामलों में आरोपियों में शामिल रहे हैं। फरवरी 2023 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल.के. यादव के नेतृत्व वाली एसआईटी ने फरीदकोट की एक अदालत में पंजाब के कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें अमर सिंह चहल का नाम भी शामिल था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











