
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आई है। दिल्ली से मुंबई जाने वाली AI887 फ्लाइट को, टेक-ऑफ के बाद एक टेक्निकल दिक्कत आने की वजह से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराया गया है। विमान दिल्ली में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों और क्रू को उतार दिया गया है।
विमान में करीब 335 यात्री सवार थे और यह लगभग एक घंटे तक हवा में रहा। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्रवक्ता ने कहा कि विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया और सभी यात्री व क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि एयरलाइन ने इस अचानक आई समस्या के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।
सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले रिकॉर्ड की समीक्षा से तेल की खपत में किसी प्रकार की असामान्यता का संकेत नहीं मिलता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











