
अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट) – Small jet plane crash in US : अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य के स्टेट्सविल शहर स्थित क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर एक छोटे जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में एनएएससीएआर (नेशनल एसोसिएशन फॉर स्टॉक कार ऑटो रेसिंग) के पूर्व ड्राइवर ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, मृतकों की आधिकारिक पहचान की पुष्टि अभी मेडिकल जांच कार्यालय द्वारा की जा रही है।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, सेसना C-550 विमान गुरुवार सुबह करीब 10:20 बजे लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। विमान के गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, विमान ने सुबह 10 बजे के तुरंत बाद उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर में वह वापस लौटा और दोबारा लैंड करने की कोशिश कर रहा था।
स्टेट्सविल के सिटी मैनेजर रॉन स्मिथ ने बताया कि राहत और जांच कार्य अभी जारी है और कई एजेंसियां मिलकर इस घटना की जांच कर रही हैं। घटनास्थल के वीडियो में देखा गया कि विमान का मलबा रनवे पर बिखरा हुआ था और आपातकालीन कर्मचारी आग बुझाने व राहत कार्य में जुटे हुए थे।
Small jet plane crash in US : स्टेट्सविल रीजनल एयरपोर्ट के मैनेजर जॉन फर्ग्यूसन ने बताया कि अब दुर्घटनास्थल की जिम्मेदारी एफएए ने संभाल ली है। उन्होंने कहा कि अगली सूचना तक हवाई अड्डे को बंद रखा जाएगा, क्योंकि रनवे से मलबा हटाने और सुरक्षा जांच में समय लगेगा। इस हादसे की जांच एफएए के साथ-साथ नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) भी करेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में भी एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना सामने आई थी। मेक्सिको के सेंट्रल स्टेट के सैन माटेओ एटेंको नगर में हुए इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें पायलट और सह-पायलट भी शामिल थे। यह एक निजी जेट विमान था, जिसमें आठ यात्री और दो चालक दल के सदस्य सवार थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











