
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Google Pixel Update : अगर आप गूगल के Pixel 8, Pixel 9 या Pixel 10 सीरीज इस्तेमाल करते हैं, तो आपके फोन में अचानक एक इमरजेंसी अपडेट आया होगा। यह अपडेट खास तौर पर यूएस और यूके के कुछ यूजर्स के लिए OTA (Over-the-Air) नोटिफिकेशन के जरिए उपलब्ध कराया गया है।
साल के अंत में अपडेट आने का कारण
दिसंबर में जारी नए पैच के बाद कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनकी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है और कुछ मामलों में टच स्क्रीन सही से काम नहीं कर रही थी। इन समस्याओं को देखते हुए गूगल ने साल खत्म होने से पहले ही एक इमरजेंसी अपडेट जारी किया।
कंपनी ने इस अपडेट को सिर्फ 25 MB का रखा है, और इसे मुख्य रूप से बैटरी और टच रिस्पॉन्सिवनेस की समस्याओं को ठीक करने के लिए पेश किया गया है। नए फीचर्स की संभावना इसमें कम ही है।
Google Pixel Update : मैन्युअल तरीके से अपडेट चेक करने का तरीका
-
Settings ऐप खोलें
-
System पर जाएं
-
Software Update पर टैप करें
-
स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें
अभी तक गूगल ने इस बिल्ड के लिए फैक्ट्री इमेज या OTA फाइलें जारी नहीं की हैं, और आधिकारिक चेंजलॉग भी साझा नहीं किया गया। Pixel फर्मवेयर डाउनलोड पेज पर केवल दिसंबर का मूल अपडेट ही उपलब्ध है। पुराने मॉडल्स जैसे Pixel 6 और Pixel 7 के लिए अपडेट की उपलब्धता अभी स्पष्ट नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










