
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- ED Raids Richi Travels In Jalandhar : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जालंधर में रिची ट्रैवल के खिलाफ छापेमारी की है। यह कार्रवाई बस स्टैंड के पास स्थित एजेंसी के कार्यालय के साथ-साथ जसवंत नगर में ट्रैवल एजेंसी के मालिक के घर पर भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह रेड डंकी रूट के जरिए लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने के मामलों की जांच के तहत की जा रही है। ED उन ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई कर रही है, जो कथित रूप से इस अवैध नेटवर्क से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
ED Raids Richi Travels In Jalandhar : इससे पहले, इसी मामले में दो दिन पहले ED ने ट्रैवल एजेंटों की लगभग 5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। यह जांच उन भारतीय नागरिकों से जुड़े मामलों के आधार पर की जा रही है, जिन्हें हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया। फिलहाल ED की कार्रवाई जारी है और अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। आगे की जानकारी जांच पूरी होने के बाद सामने आएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











