
मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट)- Bus Accident in Mohali : मोहाली के कुराली स्थित चंडीगढ़ हाईवे पर स्कूली बच्चों से भरी दो स्कूल बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई और इलाके में हड़कंप फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार, एक स्कूल बस कुराली की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बस रॉन्ग साइड से आ रही थी। इसी दौरान दोनों बसें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दोनों बसों के ड्राइवरों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bus Accident in Mohali : हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय दृश्यता बेहद कम थी, जिससे सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। यह दुर्घटना यमुना अपार्टमेंट के पास हुई, जहां उस वक्त धुंध काफी ज्यादा थी। हादसे में सेंट इजरा स्कूल और डीपीएस की बसें शामिल थीं। घटना की सूचना मिलते ही दोनों स्कूलों का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











