
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- India In United Nations : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘शांति के लिए नेतृत्व’ विषय पर हुई खुली बहस में, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश पी. ने कहा, मैं आज पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करना चाहता हूं, भारत यह दोहराना चाहता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा हैं, वे थे, हैं और हमेशा रहेंगे। आज की खुली बहस में पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर का अनुचित उल्लेख भारत और उसके लोगों को नुकसान पहुंचाने के उसके जुनूनी इरादे को दर्शाता है।
भारत ने बताया कि पिछले चार दशकों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद में हजारों भारतीयों की जान गई है। अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला इसका ताजा उदाहरण है, जिसमें धर्म के आधार पर 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई। भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र करार दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











