
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Online shopping scam : ऑनलाइन शॉपिंग में कभी-कभी सामान बदलने या नकली सामान डिलीवरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आया है, जो 5 ग्राम के गोल्ड कॉइन से जुड़ा है। मामला इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया है कि उसने स्विगी इंस्टामार्ट से 5 ग्राम का गोल्ड कॉइन ऑर्डर किया था। लेकिन जब डिलीवरी उनके घर पहुंची और बॉक्स खोला गया, तो उसमें सोने की बजाय सिर्फ 1 रुपये का सिक्का मिला।
Just got a 1 rupee coin instead of 5g Gold Coin from @SwiggyInstamart . While the order has been cancelled, and I have got my money back, the delivery partner was ready to cry.
The whole opening was captured on a video. I hope they are fair with the partner.
Please be careful… pic.twitter.com/iYYHtvsy0k
— Ankit Dewan (@ankitdewan) December 9, 2025
Online shopping scam : इस घटना की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी। पोस्ट में बताया गया कि उनका ऑर्डर कैंसिल हो चुका है और पैसे भी वापस कर दिए गए हैं। पोस्ट में उन्होंने सोने के सिक्के की डिलीवरी का पूरा वीडियो भी शेयर किया है। इसलिए सावधानी के तौर पर यह सलाह दी जाती है कि आप भी अपने डिलीवरी पार्सल को डिलीवरी पार्टनर के सामने ही खोलें और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लें।
Here’s the video pic.twitter.com/JInnJwUnES
— Ankit Dewan (@ankitdewan) December 9, 2025
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











