
लांबड़ा (जालंधर) (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime in Jalandhar : इलाके में हथियारों के साथ मोटरसाइकिल पर घूम रहे बेखौफ लुटेरों ने बीती शाम एक किराना दुकानदार को निशाना बनाया, फायरिंग की और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, लांबड़ा थाने के तहत आने वाले लल्लियां कलां गांव के गेट पर किराना दुकान पर दो लुटेरे हाथों में रिवॉल्वर लेकर पहुंचे और दुकानदार का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन जब दुकानदार ने मोबाइल फोन देने से मना कर दिया, तो गुस्साए लुटेरों ने दुकान पर हवा में फायरिंग की और डरे हुए दुकानदार ने मोबाइल फोन और कैश लुटेरों को सौंप दिया।
दुकान से मोबाइल फोन और कैश लूटने के बाद जब लुटेरे भागे, तो दुकानदार के बेटे ने कार से लुटेरों का पीछा किया, तो लुटेरों ने निजरां नहर के पास फिर से फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। लूट की इस घटना से इलाके में आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया। देर शाम तक पुलिस लुटेरों की तलाश में इलाके के CCTV कैमरे चेक कर रही थी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी घटना स्थल से कुछ किलोमीटर दूर स्थित एक पेट्रोल पंप को लुटेरों ने निशाना बनाया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











