
कोलकाता (वीकैंड रिपोर्ट)- Messi in Kolkata : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 3 दिन के भारत दौरे पर हैं। उनके दौरे की शुरुआत कोलकाता में हुई। वह कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में भी पहुंचे, जहां फैंस सुबह से ही सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस दौरान स्टेडियम में बड़ा बवाल देखने को मिला। स्टेडियम के अंदर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर भारी बदइंतजामी देखने को मिली।
कई फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने चहेते फुटबॉल आइकन को करीब से देख पाएंगे, लेकिन अचानक यह साफ हो गया कि अधिकतर दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल पाएगी। इसी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मेसी के टूर के आयोजक सतद्रु दत्ता ने कहा, “मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं और इसी को लेकर पूरे शहर में बेहतरीन माहौल है। भारत में फुटबॉल का बुखार फिर से बढ़ रहा है। इससे पहले भारतीय फुटबॉल को पहले इतने स्पांसर नहीं मिल रहे थे।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











