
हनुमानगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Farmers protest against the factory : राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध बढ़ता जा रहा है। एशिया की सबसे बड़ी 450 करोड़ की लागत से बन रही फैक्ट्री को बंद करवाने के लिए किसानों ने महापंचायत की थी, उसके बाद पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई। किसानों ने ट्रैक्टर से फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी और पुलिस के करीब 18 वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।
संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया भी घायल हुए हैं। हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी के राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना ने इलाके में हलचल मचा दी। कल हुए बवाल में लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जबकि कई किसानों को भी मामूली चोटें आईं। प्रशासन ने तुरंत स्थिति पर काबू पाने के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और आगजनी करने वालों की शिनाख्त के प्रयास जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











