
तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट) – Drone found in TarnTaran : तरनतारन जिले के डल गांव के खेतों में आज सुबह पड़ोसी देश पाकिस्तान का एक ड्रोन मिला। ड्रोन के साथ एक पिस्टल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर एंटी-ड्रोन सिस्टम ने तुरंत पुलिस और BSF को अलर्ट कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा टीमें मौके पर पहुंचीं, ड्रोन और हथियार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह ड्रोन सीमा पार से तस्करी या किसी और गैर-कानूनी काम के मकसद से भेजा गया होगा। दरअसल पाकिस्तान की तरफ से समय-समय पर नशीले पदार्थों की तस्करी व हथियारों की तस्करी के ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











