
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Indigo crisis : देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का फ़्लाइट ऑपरेशन आज सातवें दिन भी नॉर्मल नहीं हो सका। सुबह 9 बजे तक दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद और बेंगलुरु एयरपोर्ट से 200 से ज़्यादा फ़्लाइट कैंसिल हो गईं। एयरलाइन ने एक दिन पहले 650 से ज़्यादा फ़्लाइट कैंसिल की थीं। हालांकि, कंपनी ने अपनी 2,300 रोज़ाना की फ़्लाइट में से 1,650 फ़्लाइट ऑपरेट करने का दावा किया है। इंडिगो के CEO पीटर अल्बर्स ने कहा कि हालात सुधर रहे हैं।
10 दिसंबर तक नेटवर्क के स्टेबल होने की उम्मीद है। इससे पहले, कंपनी ने 10 से 15 दिसंबर के बीच हालात नॉर्मल होने का अनुमान लगाया था। हाल ही में फ़्लाइट संकट के दौरान इंडिगो ने ₹610 करोड़ का रिफ़ंड प्रोसेस किया है और 3,000 यात्रियों का सामान लौटाया है। एक दिन पहले, सरकार ने निर्देश दिया था कि रविवार रात 8 बजे तक रिफ़ंड पूरा कर लिया जाए और यात्रियों को 48 घंटे के अंदर खोया हुआ सामान लौटा दिया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











