
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Sholay Re-release : भारतीय सिनेमा की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘शोले’ की गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन को एक और ऐतिहासिक पड़ाव मिल गया है। 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होने वाली ‘शोले: द फाइनल कट’ का ट्रेलर जारी हो चुका है, और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नॉस्टैल्जिया और उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है।

इस बार दर्शकों को पहली बार फिल्म का ओरिजिनल अनकट वर्जन बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। फिल्म को 4K क्वालिटी में रीस्टोर किया गया है, साथ ही डॉल्बी 5.1 साउंड के साथ तकनीकी रूप से अपग्रेड किया गया है। हर फ्रेम को शानदार तरीके से टच-अप दिया गया है, ताकि रमेश सिप्पी की इस कालातीत कृति को नई पीढ़ी भी उसी प्रभाव के साथ महसूस कर सके।
यह भी पढ़ें : Harbhajan Mann new song : एक दिन में एक मिलियन के पार पहुंचा हरभजन मान का नया गीत सावन वरगेया
Sholay Re-release : ट्रेलर में ‘द ग्रेटेस्ट स्टोरी नेवर टोल्ड’ जैसे आइकॉनिक टैगलाइन की शरारती झलक देखने को मिलती है, जो फिल्म की पॉप-कल्चर स्टेटस को फिर से याद दिलाती है। विजुअल्स एक बार फिर जय-वीरू की दोस्ती, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की स्टार पावर, संजीव कुमार की गहन भावनात्मक भूमिका, बसंती के चंचल आकर्षण, राधा की शांत मजबूती और गब्बर सिंह के डरावने आतंक को जीवंत करते हैं।

यह री-रिलीज़ फैंस के लिए भावनाओं से भरी है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि यह महान कलाकार धर्मेंद्र और असरानी के निधन के बाद आ रही है। ‘शोले: द फाइनल कट’ न सिर्फ एक फिल्म का पुनर्जीवन है, बल्कि इन लेजेंड्स को दी गई एक दिल से श्रद्धांजलि भी है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ‘शोले’ का यह नया अध्याय निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक बेहद खास अनुभव साबित होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











