
जालंधर ( वंदना वर्मा )- Harbhajan Mann new song : पंजाबी गायक हरभजन मान का नया गीत सावन वरगेया चर्चा में है। इस गीत ने यूट्यूब पर एक ही दिन में एक मिलियन से ज्यादा व्यू हासिल कर लिए हैं। इस गीत को हरभजन मान ने ही गाया व कंपोस्ज किया है और इसका संगीत लाडी गिल ने दिया है जबकि इस गीत को लिखा है सुरिंदर दाउमाजरा ने।

Harbhajan Mann new song : गीत को फिल्माया है वीडियो डायरेक्टर गुरिंदर बावा ने। हरभजन मान के साथ इस गीत मे फीमेल अदाकारा साक्षी शर्मा को लिया गया है। गीत में पंजाब के पुराने कलचर को दिखाया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इस गीत को 10 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है.

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





