
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Worlds most expensive flowers : कई फूल अपनी महक और खूबसूरती की वजह से सबका ध्यान खींचते हैं लेकिन कुछ फूल अपनी कीमत की वजह से। पूरे विश्व में ऐसे असंख्य फूल हैं जिनकी कीमत जान आप हैरान हो जाएंगे। कडुपुल फूल को दुनिया का सबसे दुर्लभ और सबसे कीमती फूल माना जाता है। यह अलौकिक फूल केवल रात में ही खिलता है और भोर से पहले ही मुरझा जाता है, जिससे इसे तोडऩा या बेचना असंभव हो जाता है। इसकी नाज़ुक सफ़ेद पंखुडिय़ाँ और मनमोहक सुगंध इसके रहस्य को और बढ़ा देती हैं, जिससे इसे पुष्प जगत में एक पौराणिक दर्जा प्राप्त है।
इंटरनेट पर सबसे मंहगे फूलों और सबसे महंगे गुलाबों की सूची में यह नाम जरूर मिल जाएगा। जूलियट रोज नाम का यह गुलाब बहुत ही मुश्किल से उगा था और सुंदर और खुशबूदार होने के अलावा इसकी दुर्लभता ने ही इसे कीमती बना दिया था। इसे गुलाब को तैयार करने में करीब 30 लाख डॉलर खर्च हुए थे। शेनजेड नांगके ऑर्चिड को भी इस दुनिया का सबसे महंगा फूल माना जाता है। देखने में काफी खूबसूरत इस फूल की कीमत लाखों में है। आपको बता दें साल 2005 में इसकी कीमत लगभग 86 लाख रुपये थी यानी आज इसकी कीमत और भी ज्यादा हो गई होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











