
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Tatkal ticket booking rules : अगर आप भी तत्काल टिकट के लिए रेलवे स्टेशन जाकर लंबी लाइन में लगते हैं, तो आपके लिए यह बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए अब एक नई अनिवार्य प्रक्रिया लागू कर दी है। स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल टिकट प्राप्त करने के लिए अब यात्रियों को अपने मोबाइल पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जानकारी काउंटर कर्मी को देनी होगी। OTP सत्यापन के बिना अब कोई भी तत्काल टिकट जारी नहीं किया जाएगा। रेलवे का यह कदम दलालों की पकड़, फर्जी बुकिंग और टिकट ब्लॉकिंग जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।

नए सिस्टम के अनुसार, यात्री को रिजर्वेशन फॉर्म में अपना सक्रिय मोबाइल नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा। टिकट प्रक्रिया शुरू होते ही उसी नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे तुरंत काउंटर पर बताना होगा। सही OTP दर्ज होते ही टिकट कन्फर्म होकर प्रिंट हो जाएगा। इससे गलत नंबर या फर्जी पहचान के जरिए टिकट बुक करने की गुंजाइश खत्म हो जाएगी, क्योंकि हर टिकट अब सीधे यात्री के मोबाइल नंबर से लिंक रहेगा।
Tatkal ticket booking rules : रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने इंडिया टीवी डिजिटल से बातचीत में इस नए नियम की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रेलवे डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के तहत इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है। जुलाई 2025 में ऑनलाइन टिकटिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन और अक्टूबर 2025 में जनरल टिकटों के लिए OTP सिस्टम शुरू होने के बाद से उल्लेखनीय पारदर्शिता देखने को मिली है। काउंटर बुकिंग के लिए 17 नवंबर 2025 को शुरू किया गया पायलट प्रोजेक्ट सफल रहने के बाद यह व्यवस्था अब 52 ट्रेनों में लागू की जा चुकी है।

रेलवे का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इस सिस्टम को देशभर की सभी ट्रेनों के लिए लागू कर दिया जाए। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से वास्तविक यात्रियों को ज्यादा आसानी से कन्फर्म टिकट मिलेंगे, जबकि अबतक दलालों द्वारा सॉफ्टवेयर और फर्जी आईडी के जरिए सीट ब्लॉक करने की जो प्रवृत्ति थी, वह लगभग समाप्त हो जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











