
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Kaun Banega Crorepati 17th Season : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का आने वाला एपिसोड इस बार एक कॉमेडी कार्निवल में बदल जाएगा, जब स्टार कॉमेडियन कीकू शारदा बच्चा यादव के रोल में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच मज़ाकिया तंज कसेंगे। बिना किसी लाग-लपेट के, कीकू ने कहा, “सर, मैंने सुना है कि शाहरुख खान के साथ आपकी बनती नहीं है।” अपने डेडपैन ह्यूमर से उन्होंने अमिताभ को सरप्राइज देते हुए जोक आगे बढ़ाया, “आपने तो उन्हें कभी ख़ुशी कभी ग़म में घर से ही निकाल दिया!” यह लाइन सुनते ही स्टूडियो में ठहाके गूंज उठे, और अमिताभ बच्चन हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

कीकू ने मज़ाक को और बढ़ाते हुए कहा कि शाहरुख को मोहब्बतें में भी गुरुकुल से निकाल दिया गया और यहां तक कि पिकू से भी आउट कर दिया गया। अमिताभ ने चौंकते हुए कहा, “लेकिन शाहरुख तो पिकू में था ही नहीं!” कीकू ने तुरंत पंचलाइन मारी, “सर, अगर आपने निकाल दिया तो वो कभी आता ही कैसे?” इस डिलीवरी ने स्टूडियो में हंसी का तूफान खड़ा कर दिया। इसके बाद कीकू ने ‘मेरे अंगने में’ गाने का हास्यपूर्ण वर्जन गाया, जिसमें उन्होंने लाइनें जोड़कर अमिताभ को फिर से हंसाया। यह सेगमेंट कीकू की इम्प्रोवाइजेशनल स्किल्स और अमिताभ के साथ उनकी सहज केमिस्ट्री को दिखाता है।

Kaun Banega Crorepati 17th Season : यह एपिसोड कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन का स्पेशल है, जिसमें कीकू शारदा गेस्ट के रूप में शामिल हुए। शो का यह सीजन अमिताभ बच्चन के होस्टिंग में चल रहा है, और कीकू की एंट्री फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हुई। उन्होंने काला पत्थर फिल्म का जिक्र करते हुए बिग बी के पहले जॉब (कोल फैक्ट्री) के अनुभव साझा किए। कीकू ने सुदेश लहरी के साथ मिलकर और जोक्स किए, जिससे स्टूडियो में हंसी का सिलसिला शुरू हो गया। यह सेगमेंट शो की पारंपरिक क्विज़ फॉर्मेट से हटकर एक कॉमेडी कार्निवल जैसा था, जो दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देता है। एपिसोड सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होगा, और प्रोमो क्लिप्स पहले ही यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











