
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Kapil Sharma restaurant attacked : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोली चलाने की साज़िश रचने के आरोप में गैंगस्टर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार किया है। वह गोल्डी ढिल्लों गैंग का मेंबर है और उसके खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उसके पास से एक चाइनीज़ पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। कनाडा में कपिल शर्मा के “कैप्स कैफे” पर पहली शूटिंग जुलाई में और दूसरी अगस्त में हुई थी। दिवाली से पहले कपिल के कैफे पर यह तीसरी शूटिंग है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कपिल शर्मा के कैफे पर पिछली शूटिंग की ज़िम्मेदारी ली थी, उसी गैंग ने इस तीसरे हमले की ज़िम्मेदारी ली है। यह गैंग बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को धमकाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला था कि उन्होंने लुधियाना में बंधु मानसिंह को हथियार दिया था। इसी सुराग के आधार पर पुलिस बंधु मानसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बंधु मानसिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक हाई-एंड PX-3 मेड इन चाइना पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











