
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Ashwini Sharma reached Jalandhar : पारस एस्टेट में नाबालिग बच्ची की हत्या के बाद पीडि़त परिवार से मिलने आज भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पहुंचे। उन्होंने परिवार से संवेदना जताई। इस दाैरान अश्वनी शर्मा ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक तरफ हम बेटियों को पूजते हैं और दूसरी तरफ ऐसा काम होता है जो बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने कहा कि लोगों की सोच बहुत खराब हो गई है।
उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अगर पुलिस और सरकार ने उन दोषियों को पहले ही सख्त सजा दी होती, तो आज यह लड़की अपने परिवार के साथ होती। उन्होंने पुलिस कमिश्नर पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां महिला पुलिस चीफ हो, वहां ऐसे मामले में इंसाफ मिलने में इतना समय लगना ठीक नहीं लगता। उन्होंने आगे कहा कि आज परिवार इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मांग की कि दोषी को तुरंत सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और दोषियों को बचाने में शामिल पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटी तो बेटी होती है, चाहे वह किसी की भी हो।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











