
नोएडा (वीकैंड रिपोर्ट)– Nikki Murder Case : ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की मर्डर केस मे पुलिस ने 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। निक्की की ससुराल मे जलने से मौत हुई थी।इस मामले मे पति, देवर, सास के साथ ससुर के खिलाफ निक्की के पिता ने मुकदमा कराया था। चार्जशीट में अस्पताल की ओर से मिले मेमो की रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है।
मेमो के अनुसार निक्की के जलने का कारण सिलेंडर फटना बताया गया था। पुलिस जांच टीम ने घटनास्थल की विस्तृत जांच की। बिस्तर, रसोई, गैस चूल्हा और आंगन को भी खंगाला। जांच टीम ने घटनास्थल से मिट्टी के नमूनों के साथ ही जले हुए कपड़े, थिनर की बोतल और लाइटर को भी कब्जे में लिया था। चार्जशीट में ऊपर बताए गए सभी बिंदुओं के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर अपलोड हुए वीडियोज को भी शामिल किया गया है। अब इस मामले में जल्द ही सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











