
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- bank holidays december 2025 : दिसंबर साल का अंतिम महीना होता है। इस बार दिसंबर 2025 में बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे। इनमें से 6 छुट्टियाँ सभी राज्यों में वीकेंड (शनिवार–रविवार) के कारण होंगी, जबकि बाकी दिन अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और विशेष अवसरों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। क्रिसमस के अलावा भी कई क्षेत्रीय त्योहारों के चलते कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
यदि आप दिसंबर में चेक जमा करने, ड्राफ्ट बनवाने, नया खाता खोलने, लोन से जुड़ा पेपरवर्क या कोई अन्य बैंकिंग कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले से छुट्टियों की लिस्ट देख लेना बेहद जरूरी है। इससे आप अपने काम बिना किसी देरी या परेशानी के आसानी से प्लान कर सकेंगे।

bank holidays december 2025 : छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 1 दिसंबर, सोमवार – इंडिजिनस फेथ डे (अरुणाचल प्रदेश)
- 3 दिसंबर, बुधवार – सेंट फ्रांसिस जेवियर का त्योहार (गोवा)
- 12 दिसंबर, शुक्रवार – पा तोगन नेंगमिंजा संगमा दिवस (मेघालय)
- 18 दिसंबर, गुरुवार – गुरु घासीदास जयंती (छत्तीसगढ़), यू सोसो थम की पुण्यतिथि (मेघालय)
- 19 दिसंबर, शुक्रवार – गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
- 24 दिसंबर, बुधवार – क्रिसमस ईव (मेघालय, मिजोरम)
- 25 दिसंबर, गुरुवार – क्रिसमस (अधिकांश राज्यों में छुट्टी रहेगी।)
- 26 दिसंबर, शुक्रवार – क्रिसमस सेलिब्रेशन (मेघालय, मिजोरम, तेलंगाना), शहीद उधम सिंह जयंती (हरियाणा)
- 27 दिसंबर, शनिवार – गुरु गोबिंद सिंह जयंती (हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश)
- 30 दिसंबर – यू कियांग नांगबाह दिवस (मेघालय), तामु लोसर (सिक्किम)
- 31 दिसंबर, बुधवार – नया साल (मिजोरम, मणिपुर)
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











