
जोधपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Fake seminars scam : कंपनी के फर्जी सेमिनारों से लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि 10 हजार लोगों के 150 करोड़ फंस गए हैं। क्रिप्टो फॉरेक्स के नाम पर 3500 करोड़ की फर्जी कंपनी ने सेमिनारें आय़ोजित किए। इन सेमिनारों को अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया।
इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कंपनी पदाधिकारियों का कहना है कि लोग घबराएं नहीं उनके पैसे डूबे नहीं हैं, पैसे वापस मिलेंगे। बताया जाता है कि सेमिनारों में निवेश करने को लोगों को प्रेरित किया जाता था। बताया जाता है कि कई लोगों को देश से बाहर भेजा जाना था और इस टूर को कंपनी की तरफ से प्रायोजित किया जाना था। जिनको विदेश भेजा जाना था उनकी संख्या 50 से बाहर हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











