
पेशावर (पाकिस्तान) (वीकैंड रिपोर्ट) – Terrorist attack in Pakistan : आज पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में बंदूकधारियों ने एक पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया। दो सुसाइड बॉम्बर्स ने फ्रंटियर कांस्टेबुलरी पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर कॉम्प्लेक्स को भी निशाना बनाया, जिसमें तीन लोग मारे गए। पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस ऑफिसर मियां सईद अहमद ने घटना की पुष्टि की: “फेडरल कांस्टेबुलरी (FC) हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है। हम जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और इलाके को घेर लिया गया है।” धमाकों और गोलियों की शुरुआती खबरों के बाद सुरक्षाकर्मी इलाके को सुरक्षित करने के लिए तेज़ी से आगे बढ़े।
सुरक्षा सूत्रों के हवाले से, न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि एक सुसाइड बॉम्बर ने FC हेडक्वार्टर के एंट्रेंस पर एक एक्सप्लोसिव डिवाइस में धमाका किया, जिसके बाद इलाके से भारी गोलियों की आवाज़ सुनी गई। हमले के बाद पेशावर के व्यस्त सद्दर क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया है। आम जनता और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, पुलिस और रैपिड रिएक्शन फोर्स की टीमें क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











