
इस्लामाबाद (वीकैंड रिपोर्ट)- Explosion in Punjab : पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बॉयलर फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है धमाके के बाद चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया और धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने रिपोर्टर्स को बताया कि मलिकपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर में हुए जबरदस्त धमाके की वजह से आस-पास की इमारतें, जिसमें एक बिल्डिंग भी शामिल है, गिर गईं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक रेस्क्यू टीमों ने मलबे से 15 लाशें निकाली हैं और सात घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। डर है कि मलबे के नीचे और लोग हो सकते हैं। रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने में लगी हुई हैं। जिले की पूरी मशीनरी रेस्क्यू के काम में लगी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











