
कोलकाता (वीकैंड रिपोर्ट)– Earthquake in Kolkata : बांग्लादेश के ढाका में 5.5 तीव्रता के छटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र नरसिंगडी में था। कोलकाता का उत्तरी क्षेत्र भी इसके प्रभाव में आया और लोगों को भूकंंप महसूस हुआ। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के टुंगी से 27 किलोमीटर पूर्व में था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई जा रही है। यह झटके कोलकाता के साथ ही आसपास के जिलों और उत्तर बंगाल में भी महसूस किए गए।
कूचबिहार, दिनाजपुर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर इतना स्पष्ट था कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चल रहा टेस्ट मैच भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। खिलाड़ियों और मैदान पर मौजूद लोगों ने झटके महसूस किए जिसके बाद एहतियात के तौर पर खेल को रोका गया। हालांकि कुछ ही मिनट बाद खेल फिर से शुरू हो गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











