
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Route of Nagar Kirtan released : अगर आप आज जालंधर की सड़कों से गुजरकर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल रूट डाइवर्ट होने की जानकारी सामने आ रही है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन जालंधर पहुंच रहा है, जिसके रूट की जानकारी जारी कर दी गई है। नगर कीर्तन आज कपूरथला से रवाना होकर करतारपुर पहुंचेगा, जहां से यह वेरका मिल्क प्लांट, नई सब्जी मंडी, वर्कशॉप चौक और कपूरथला चौक से होता हुआ गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब पहुंचेगा। यहां पहले दिन का पड़ाव होगा।
अगले दिन, 22 नवंबर को, नगर कीर्तन गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब से कपूरथला चौक होते हुए पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक और भगवान वाल्मीकि चौक तक पहुंचेगा। इसके बाद यात्रा डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक और गुरु नानक मिशन चौक की ओर बढ़ेगी, जहां नगर कीर्तन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। आगे रूट बी.एम.सी. चौक, लडोवाली रोड, पी.ए.पी. चौक (बी.एस.एफ. चौक मार्ग से), रामा मंडी चौक और फिर हवेली पॉइंट तक जारी रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











