
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Police encounter in Amritsar : अमृतसर शहर इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक युवक की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान मोहकमपुर के रहने वाले हरजिंदर सिंह हैरी के तौर पर हुई है। पुलिस के साथ एनकाउंटर में उसके पास से 9 mm 30 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। यह खुलासा पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने किया, जिन्होंने बताया कि उसका दूसरा साथी भाग गया है। मरने वाला 7 नवंबर को जेल से बाहर आया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों अपराधियों को चेक प्वाइंट पर रोका गया, जिसके बाद अपराधियों ने तुरंत पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। शुरू में पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए हवा में फायरिंग कर चेतावनी दी। लेकिन अपराधियों ने पुलिस की नहीं सुनी और उन पर लगातार फायरिंग करते रहे। इस फायरिंग में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी हरजिंदर हैरी को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच उसका साथी सनी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने उसकी तलाशी में सघन अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











