
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Anmol Bishnoi brought to India : गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है। अमेरिका से डिपोर्ट किया अनमोल बुधवार दोपहर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां NIA अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया है। एनआईए की हिरासत से गैंगस्टर अनमोल की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सफेद स्वेटर, काली जींस पहने हुए हैं और उसका गर्दन मायूसी से झुका हुआ दिख रहा है।
सूत्रों का कहना है कि लारेंस बिश्नोई गैंग के ज्यादातर गुर्गों के पकड़े जाने के बाद उसका नेटवर्क कमजोर होता जा रहा है। वहीं विरोधी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। दुबई, कनाडा और अमेरिका में इनके अधिक शूटर सक्रिय माने जाते हैं। कुछ समय पहले दुबई में पहली बार इन दोनों गैंगों के बीच गैंगवॉर देखने को मिला था, जहां गोदारा गिरोह ने लारेंस के एक सक्रिय शूटर की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











