
रेडुमिल्ली (आंध्र प्रदेश) (वीकैंड रिपोर्ट)- Maoist carrying a bounty of Rs 1 crore killed : अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित बरदार ने बताया कि मुठभेड़ सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच मारेडुमिल्ली मंडल के वन क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि यह पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा चलाया गया एक संयुक्त अभियान था। इस अभियान के दाैरान
शीर्ष माओवादी नेता और सुरक्षा बलों द्वारा मोस्ट वांटेड माओवादी हिडमा मारा गया है। हिडमा के साथ उसकी पत्नी हेमा भी आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सीमा पर हुई मुठभेड़ में मारी गई है। माओवादी हिडमा जब हिडमा जेगुरुगोंडा क्षेत्र बल का कमांडर था, तब उसने वरिष्ठ नेता नंबाला केशव राव के नेतृत्व में चिंतलनार-टेकुमेटला हमले का नेतृत्व किया। इस हमले में 76 CRPF जवान मारे गए। इसके बाद हिडमा को माओवादी पार्टी में खास पहचान मिली। लगभग 25 साल पहले छिपने वाला हिडमा उस समय माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति का सबसे कम उम्र का सदस्य था।पर लगभग 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











