
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- SSP suspended : भगवंत मान सरकार ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है।प्रदेश सरकार ने अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह को निलंबित कर दिया है। सरकार की ओर से यह सख्त कार्रवाई गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने में अधिकारी की नाकामी के चलते की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंजाब में अपराधियों की कोई जगह नहीं है।
आईपीएस मनिंदर को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी बड़े अधिकारी द्वारा पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन शनिवार सुबह से ही एसएसपी मनिंदर को लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर वायरल होनी शुरू हो गई हैं। विगत में गैंगस्टरों द्वारा डॉक्टर कुलदीप सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही कई गैंगस्टर कारोबारी और डॉक्टर से रंगदारी वसूलने के लिए कॉल कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले तरनतारन जिले की एसएसपी रवजोत कौर को चुनाव आयोग द्वारा निलंबित किया जा चुका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











