
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Woman Give birth baby in train : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ट्रेन में डिलीवरी को लेकर है। जालंधर रेलवे स्टेशन पर देहरादून एक्सप्रेस से लौट रही गर्भवती की स्टेशन पर डिलीवरी हो गई। पाटिल दीदी ट्रेन में सफर कर रही थी और वह अमृतसर से आ रही थी। इस दौरान ट्रेन में ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया। परिवार ने बताया कि करतारपुर रेलवे स्टेशन पर महिला को अचानक तेज दर्द होना शुरू हो गया। जिसके बाद महिला की ट्रेन में डिलीवरी होने के बाद महिला को जालंधर स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया।
हैरानी की बात यह है कि महिला की डिलीवरी किसी ओर ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही ट्रेन में करवाई। घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर रेलवे की महिला कांस्टेबल मदद के लिए आई और प्लेटफार्म पर महिला को तुरंत एबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। महिला के पति ने बताया कि वह किशनगंज बिहार जा रही थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











