
पटना (वीकैंड रिपोर्ट)- NDA government again in Bihar : बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है। अभी तक की जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि रुझानों में भाजपा 87 सीटों पर, जदयू 76 सीटों पर और राजद 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। लोजपा (रा.) 19 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 6 सीटों पर बढ़त मिली है। सीपीआई(एमएल) 6 सीटों पर, हम पार्टी 4 सीटों पर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 3 सीटों पर आगे है। AIMIM भी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सीपीआई (एम) और बसपा को 1-1 सीट पर बढ़त मिली है। कुल मिलाकर 243 सीटों पर रुझान आए हैं।
लालू फैमिली वाली राजद 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। बिहार चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी ने राज्य की राजनीतिक स्थिति और NDA के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने परिवार को नहीं संभाल सकता, वह बिहार को क्या संभालेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











