
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Beware of giving mobile phones to children : गोराया के संग ढेसियां गाँव में भी दर्दनाक घटना घटित हुई है। यहां एक बच्चे के हाथ में मोबाइल फट गया। परिवार के सदस्य छोटू यादव ने बताया कि उनका 10 साल का बेटा बाथरूम में फ़ोन चला रहा था, इसी दौरान अचानक उसके हाथ में मोबाइल फट गया।
धमाके से बच्चे का हाथ जल गया और वह चीखता हुआ तुरंत बाहर आया। जब माँ बाथरूम में गई, तो फ़ोन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। बच्चे के पिता ने कहा कि “यह हादसा किसी के साथ भी हो सकता है, इसलिए माता-पिता को बच्चों को मोबाइल फ़ोन देने के बजाय उन्हें खेलकूद और बाहरी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।” यह मामला माता-पिता के लिए एक बड़ा सबक है कि वे बच्चों को मोबाइल फ़ोन के ज़्यादा इस्तेमाल से बचाएँ और उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि रखें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











