
तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट)– TarnTaran by-election : तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के गाँव मानकपुर में मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतदान तीन घंटे देरी से शुरू हुआ। मौके पर पहुँचे एसडीएम गुरमीत सिंह ने बताया कि मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण देरी हुई थी, लेकिन अब यहाँ एक इंजीनियर तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब मतदान सुचारू रूप से शुरू हो गया है।
तरनतारन उपचुनाव के दाैरान अकाली दल ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर धक्के शाही का आरोप लगाया। उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 23.05% मतदान हुआ है। तरनतारन सीट पर प्रमुख मुकाबला शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर, भारतीय जनता पार्टी से हरजीत सिंह संधू, आम आदमी पार्टी से हरमीत सिंह संधू और कांग्रेस के करणबीर सिंह के बीच है। इसके अलावा वारिस पंजाब दे के प्रत्याशी मंदीप सिंह भी चुनाव में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। तरनतारन सीट पर पंथक वोट भी अहम भूमिका निभाने वाला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











