
मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) – Firing in Mohali : मोहाली के फेज-7 स्थित कोठी नंबर 945 पर देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने करीब 30 से 35 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे परिवार की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। यह घटना गुरुवार दोपहर 12:23 बजे की बताई जा रही है। गोलीबारी के दौरान आस-पास के लोगों को ऐसा लगा जैसे कोई पटाखे फोड़ रहा हो। इसीलिए घर से कोई बाहर नहीं निकला। जिस घर को निशाना बनाया गया है, उसमें रहने वाला परिवार अभी भी सदमे में है।
मोहाली के एस.पी. जांच सौरभ जिंदल ने बताया कि मनिंदर सिंह सोढ़ी के घर पर गोलियां चलाई गई हैं। फिलहाल, सीआईए स्टाफ और पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे के असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसे जबरन वसूली और पुरानी रंजिश दोनों ही नजरिए से देख रही है। सीसीटीवी में घर के बाहर दो लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं जो पहले मोटरसाइकिल को तोड़ते हैं और फिर घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर देते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











