
जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट)- Kids were doing stunts in a car in Jalandhar : जालंधर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नेशनल हाईवे पर एक कार में से दो बच्चे सन रूफ से बाहर निकल कर स्टंट बाजी कर रहे हैं। वीडियो बनाकर किसी राहगीर ने पुलिस को भेज दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार के नंबर से चालक की डिटेल्स को ट्रेस किया। जिसके बाद चालक को बुलाकर उसका चालान काट दिया।
ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारीयों के जरिए उनके पास वायरल वीडियो पहुंची थी। जोकि कमिश्नरेट पुलिस का इलाके में पढ़ते नेशनल हाईवे पर एक गाड़ी की सनरूफ खोल कर दो बच्चे बाहर निकाल कर स्टंट बाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। कार के मालिक को अगली बार ऐसी गलती न करने की चेतावनी भी दी गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











