
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Mahadev Betting Case : सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को महादेव सट्टेबाजी एप के फरार सह-संस्थापक का पता लगाने और उसकी मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। महादेव सट्टेबाजी ऐप से 6000 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के आरोपी रवि उप्पल के दुबई से भाग जाने पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने नाराजगी जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सट्टेबाजी ऐप के को-फाउंडर रवि उप्पल का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
अदालत ने कहा, ‘ऐसे अपराधियों के लिए अदालतें और एजेंसियां खिलौना नहीं हैं। ईडी उसे जल्द खोजे और गिरफ्तार करे।’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत को ऐसा बताया गया है कि रवि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) छोड़कर किसी अनजान जगह चला गया है। साथ में यह भी कहा गया है कि उसके जगह के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल केवल इस बात पुष्टि की गई है कि उसका प्रत्यर्पण रोक दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











