
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट)- Suspended DIG Bhullar Case: पटियाला में सीबीआई ने सुबह-सुबह बी.एच. प्रॉपर्टी के मालिक के घर पर छापेमारी की। आपको बता दें कि यह छापेमारी निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर के मामले में की गई है। यह छापेमारी अभी जारी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मुलाजिम भी माैजूद रहे। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने लुधियाना के माछीवाड़ा में भी रेड की है। अभी रेड के दाैरान क्या-क्या बरामदगी हुई इसका पता नहीं चल पाया है।
दरअसल सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में निलंबित पंजाब डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। भुल्लर के वकीलों ने रिमांड का विरोध किया, लेकिन सीबीआई ने कहा कि उन्हें और सबूत इकट्ठा करने की जरूरत है। सीबीआई के वकील ने बताया कि बिचौलिए कृषानु की रिमांड के दौरान अहम सबूत मिले थे, इसलिए जांच को आगे बढ़ाने के लिए भुल्लर की रिमांड जरूरी है। भुल्लर और कृषानु को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। कृषानु पहले से ही सीबीआई की हिरासत में है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











