
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Loot In Jalandhar : वेस्ट विधानसभा हलके के अंतर्गत आते वीर बबरीक चाैक में आज सुबह एक व्यापारी से लुटेरे सोने की चेन झपट कर ले गए। हैरानी की बात यह है कि थाने के पास ही लुटेरे घटनाओं को अंजाम देकर फरार गए। वडाला चौक के पास बॉम्बे नगर के रहने वाले विनय मल्होत्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे बबरीक चौक के पास पल्सर बाइक सवार 2 युवक उसके पीछे से आए और उन्होंने गले से चेन खींचकर ले गए।
इस दौरान जब उसने चेन बचाने की कोशिश की तो उसके एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद वह पलटियां खाकर सड़क पर गिर गया। घटना की शिकायत थाना 5 की पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने कहा कि उसी दौरान लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने उसे उठाया। पीड़ित ने कहा कि गनीमत यह रही कि घटना में उसके सिर पर कोई चोट नहीं आई है या कोई गाड़ी उसके ऊपर से नहीं गुजर गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं जांच एएसआई अधिकारी ने बताया कि सुबह उन्हें विनय मल्होत्रा ने बताया कि उसकी बस्तीगुजा फुटवेयर का काम है और वह एक्टिवा पर वहां जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











