
लाहौर (वीकैंड रिपोर्ट) – Murder in Pakistan : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 28 वर्षीय आतंकी शेख मुजाहिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कसूर जिले में कोट राधा किशन में हुई। शेख हाफिज सईद का करीबी था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईसा खान के अनुसार, शेख मुज मुजाहिद को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान गोली लगी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर 20 से अधिक संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पाकिस्तान में पिछले कुछ वर्षों में आधा दर्जन से ज्यादा आतंकवादियों की ऐसे ही हत्याएं हुई हैं। इनमें से अधिकतर आतंकवादी मोस्ट वांटेड थे और लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहे थे। इन सभी आतंकियों की हत्याएं अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की है। बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान पुलिस अभी तक किसी भी मामले में एक भी हमलावर को पकड़ने में नाकाम रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











