
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Changes From November 1st : 1 नवंबर से कई बदलाव लागू हुए हैं। जैसे कि अब बैंक ग्राहकों को नॉमिनेशन के मामले में बड़ी राहत मिल गई है। आज से आप अपने बैंक खाते में चार तक नॉमिनी जोड़ सकते हैं, जबकि पहले सिर्फ एक ही व्यक्ति को नामित करने की अनुमति थी। भारत सरकार की तरफ से बीते महीने जो जीएसटी स्लैब की घोषणा की गई थी। जोकि आज से लागू हो गया है। सरकार ने पहले के चार जीएसटी स्लैब को हटाकर अब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो जीएसटी स्लैब ही रखा है।
वहीं, लक्जरी आइट्स पर 40 प्रतिशत का जीएसटी लगेगा। हर एक रिटायर कर्मचारी को जीवित प्रमाण पत्र नवंबर के अंत में जमा करवाना होगा। 1 नवंबर से, SBI कार्ड यूज़र्स को MobiKwik और CRED जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए एजुकेशन से जुड़े पेमेंट्स पर 1% फीस देनी होगी। इसके अलावा, SBI कार्ड का इस्तेमाल करके डिजिटल वॉलेट में ₹1,000 से ज़्यादा लोड करने पर भी 1% फीस लगेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











