
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Who was Sardar Vallabhbhai Patel? : आज पूरा देश सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मना रहा है। इसी जयंती के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ये कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए गए। सरदार वल्लभभाई पटेल की बात करें तो उन्हें भारत का लाैह पुरुष कहा जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल का असली नाम वल्लभभाई झावेरभाई पटेल था. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था।
स्वतंत्रता मिलने के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद हैदराबाद, जूनागढ़ और कश्मीर जैसी 562 रियासतों को जोड़कर देश को अखंड भारत बनाया था। इसी के बाद उन्हें ‘Iron Man of India’ की उपाधि मिली थी। आज के युग में जहाँ विभाजन और स्वार्थ की राजनीति हावी है, वहीं सरदार पटेल हमें याद दिलाते हैं कि एकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा ही सच्ची देशभक्ति है। उनका जीवन इस बात का साक्ष्य है कि मजबूत राष्ट्र का निर्माण किसी एक नेता से नहीं, बल्कि मजबूत इच्छाशक्ति वाले नागरिकों से होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











