
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Father fabricated a false story of acid attack : दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक का मामला फर्जी निकला है। लड़की के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता ने स्वीकार किया है कि तीन लड़कों को फंसाने के लिए उसने साजिश रची थी। लड़की के पिता पर यौन शोषण के आरोप हैं। लड़की का भाई अभी भी फरार है। पिता ने स्वीकार किया कि उसकी बेटी ने खुद ही अपने हाथों पर टॉयलेट क्लीनर डाला था, ताकि ऐसा लगे जैसे उस पर एसिड अटैक हुआ हो।
छात्रा ने शुरुआत में तीन लोगों – जितेंद्र, ईशान और अरमान पर लक्ष्मीबाई कॉलेज (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) के पास हमला करने का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में यह आरोप झूठा निकला। पुलिस ने सोमवार को बताया कि छात्रा के पिता अकील खान को टॉयलेट क्लीनर से एसिड अटैक की झूठी कहानी गढ़ने और जितेंद्र नाम के उस व्यक्ति की पत्नी से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिस पर अकील खान की बेटी ने अपने ऊपर एसिड फेंकने का आरोप लगाया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











