
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Stray Dog cases : सुप्रीम कोर्ट ने आज आवारा कुत्तों के मुद्दे पर एक याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर जारी नोटिस के बावजूद ज़्यादातर राज्यों ने अभी तक हलफनामा दाखिल नहीं किया है। इस पर नाराज़गी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश दिया है।
जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि अगर राज्यों के मुख्य सचिव उपस्थित नहीं हुए तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा या कठोर कदम उठाए जाएंगे। जस्टिस ने पूछा कि क्या अधिकारियों ने अखबार या सोशल मीडिया नहीं पढ़ा। अगर उन्हें नोटिस नहीं भी मिला, तब भी उन्हें यहां होना चाहिए था। सभी मुख्य सचिव 3 नवंबर को यहां उपस्थित रहें वरना हम ऑडिटोरियम में अदालत लगाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











