
तमिलनाडु (वीकैंड रिपोर्ट) Why is Stalin government acting dictatorial : प्रसिद्ध यूट्यूबर मरीदास की गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वही हिन्दूवादी यूट्यूबर हैं जिन्होंने करूर में तमिलागा वेत्रि कझागम नेता और अभिनेता जोसेफ विजय की रैली में हुई भगदड़ पर अपने वीडियो में सवाल उठाए थे। इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो चुकी है। यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर गलत सूचना पोस्ट करने के आरोपी 25 लोगों के खिलाफ पुलिस की व्यापक कार्रवाई का हिस्सा थी। बाद में उन्हें पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया।
भाजपा के कई नेताओं ने समय-समय पर मारिदास की गिरफ्तारी की निंदा की है और इसे बदले की कार्रवाई बताया है। इसी प्रकार 70 वर्षीय आर. वरदराजन को मद्रास उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। करूर में भगदड़ की घटना के संबंध में मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एन. सेंथिलकुमार की टिप्पणियों के खिलाफ वरदराजन ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक वीडियो पोस्ट किए थे। वरदराजन, जो एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और नेताजी मक्कल काची’ नामक एक छोटी राजनीतिक पार्टी के नेता हैं, पर आरोप है कि उन्होंने अपनी टिप्पणियों में व्यक्तिगत रूप से न्यायाधीश को निशाना बनाया।
Why is Stalin government acting dictatorial
पुलिस ने साइबर अपराध जांच के बाद वरदराजन और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। मारिदास की बात करें तो पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें धार्मिक भावनाओं को आहत करने, फर्जी खबरें फैलाने और सांप्रदायिक शत्रुता को बढ़ावा देने जैसे आरोप शामिल हैं। कई मामलों को बाद में अदालत ने रद्द कर दिया था।
अपने यूट्यूब वीडियो में मरीदास ने सीधे तौर पर डीएमके के वरिष्ठ नेता और मंत्री सेंथिल बालाजी पर उंगली उठाई थी। उन्होंने कहा कि करूर बालाजी का गढ़ है और विजय की रैली के दौरान भगदड़ स्वाभाविक नहीं बल्कि जानबूझकर पैदा की गई अफरातफरी का नतीजा हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सेंथिल बालाजी सत्ता परिवार के बेहद करीबी और ऐसे राजनेता हैं जो किसी भी हद तक जा सकते हैं।
Why is Stalin government acting dictatorially मरीदास ने भगदड़ में साजिश की संभावना जताते हुए तीन बिंदुओं का जिक्र किया जिनमें रैली में लगातार घूमती एक एंबुलेंस और उसे लेकर सन टीवी की कवरेज। एक ऐसा व्यक्ति, जो सेंथिल बालाजी का करीबी बताया जा रहा था, उसकी बाइट का इस्तेमाल। कार्यक्रम के दौरान अचानक काटी गई बिजली, जिसे जाँच आयोग ने नजरअंदाज कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











