
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Suicide attack plot foiled in Delhi :दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आतंकी दिल्ली का रहने वाला है। दोनों फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे। दोनों आतंकियों के नाम अदनान है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की ISI इन ISIS-प्रेरित मॉड्यूल्स को सपोर्ट कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ISI, ISIS और ISP के नाम का इस्तेमाल कवर के तौर पर कर रही है। फिलहाल यह ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और मॉड्यूल के बाकी सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों से हथियार, गोला बारूद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











