
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Dhanteras today : आज पूरे देश में धनतेरस मनाया जा रहा है। जालंधर के बाजार सजे हुए हैं। धनतेरस पर चांदी या धातु के बर्तन खरीदना शुभ होता है। यह मानसिक शांति और आर्थिक स्थिरता लाता है। 21 चावल के दाने हल्दी या केसर से रंगकर लाल कपड़े में बांधें और तिजोरी में रखें। यह उपाय धनवृद्धि और स्थायी समृद्धि का प्रतीक है। धनतेरस का एक नाम धनत्रयोदशी भी है, क्योंकि आरोग्य के दाता और आयुर्वेद के जनक धनवंतरी भगवान समुद्र मंथन से 13 रत्न के रूप में अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे। इसलिए यह दिन स्वास्थ्य, दीर्घायु और समृद्धि का प्रतीक है। आयुर्वेद में अच्छी सेहत को भी पूंजी माना गया है।
धनतेरस पूजा सामग्री सूची
चौकी
स्वस्तिक या अल्पना बनाने के लिए अक्षत या आटा
चौकी पर बिछाने के लिए लाल वस्त्र
मिट्टी के बड़े दीपक
सरसों का तेल
13 मिट्टी के दीपक और बाती
कौड़ी
माता लक्ष्मी, गणेशजी, भगवान कुबेर, धन्वंतरि और यमराज जी की तस्वीर
पूजा की थाली
सुपारी
कुबेर यंत्र
कलश
मौली या कलावा
अक्षत
रोली या अबीर
गुलाल
सिक्का
गुड़ या शक्कर
चंदन
कुमकुम और हल्दी
चौकी को शुद्ध करने के लिए गंगाजल
सीजनल फल
मिष्ठान्न
ताम्बूल (पान, लौंग, सुपारी, इलायची)
क्षमतानुसार दक्षिणा
लाल और पीले पुष्प
पुष्प माला
धुप
अगरबत्ती
चढ़ावा के लिए खील-बताशा, धनिया के बीज, नए बर्तन, नई झाड़ू, धान-मूंग
कपूर
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











